Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

IPL 2021: कोरोना के चलते आईपीएल पूरे सीजन के लिए स्थगित, राजीव शुक्ला ने की घोषणा

कोरोना के बढ़ते मामलों और आपीएल में भी इस संक्रमण के घुसपैठ के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल को पूरे सीजन के लिए सस्पेंड करने का फैसल लिया गया है। ये फैसला उस समय लिया गया है जब कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई हैं।

आईपीएल का सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच नहीं हो सका था। इसके बाद बुधवार को होने वाले मैच को भी टाले जाने की खबर मंगलवार सुबह आई।

ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होनी थी।

हालांकि सीएसके के कोच लक्ष्मीमति बालाजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा का कोविड-19 के लिये किया गया टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। आज शाम ही सनराइजर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच खेला जाना था।

Related Post