नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते लगातार मौतें हो रही है। इसी बीच कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि राज्य के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की जान चली गई है। इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर तमाम दावों की पोल खुल गई है।
ज्ञात हो कि कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन सही समय पर न पहुंचने के कारण 24 लोगों की मौत हुई है। ये पूरी घटना कल मध्य रात्रि की बतायी जा रही है।
इस हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गई है। मैसूर से चामराजनगर के लिए 250 ऑक्सीजन सिलेंडर को भेजा गया है।
कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की गई जान-
Karnataka | 24 patients, including COVID-19 patients, died at Chamarajanagar District Hospital due to oxygen shortage & others reasons in last 24 hours. We are waiting for the death audit report: District Incharge Minister Suresh Kumar
(Visuals from outside the hospital) pic.twitter.com/8wEOkEEBvm
— ANI (@ANI) May 3, 2021
वहीं खबर है कि चामराजनगर अस्पताल को बेल्लारी से ऑक्सीजन मिलनेवाला था लेकिन इसे आने में देरी हो गई। जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हो गई। जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाले ज्यादातर कोविड मरीज वेंटिलेटर पर थे।