गारू:- बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के ललमटिया में शनिवार की रात्रि को भड़का प्रेमी नें प्रेमिका की हत्या कर शव को कुवें में फेंक दिया। बताया जाता है कि, बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के ललमटिया निवासी आनन्द प्रजापति (25 वर्ष) पिता देवराम प्रजापति का प्रेम प्रसंग मायापुर की रहने वाली लड़की लक्ष्मी टोप्पो(23 वर्ष) से पिछले दो तीन वर्षों से चलता आ रहा था। वहीं कुछ लगभग छह महीने से दोनों की बिच मनमुटाव हो गया था। उसके बाद आरोपी आनन्द प्रजापति नें 26 अप्रैल 2021 को लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के धनगांव से एक अन्य लड़की से शादी रचा लिया। शादी की सुचना पाकर प्रेमिका उनके घर पहुंच गयी तथा आनन्द प्रजापति के साथ रहने की दबाव बनाने लगी। देर रात्रि तक दोनों के बिच झगड़ा होते रहा। अचानक सुबह किसी नें आनन्द प्रजापति के घर के महज कुछ दूर स्थित नवनिर्मित कुवें में शव को देखा, और बारेसांढ़ थाना में इसका सुचना दिया। थाना प्रभारी जावेद काशमी में बताया की घटना को लेकर अनुसंधान जारी है। वहीं सुचना मिलते ही थाना प्रभारी जावेद काशमी नें दलबल के साथ शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिये।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से