Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

रविवार को गारू पहुंचे एसडीओ, स्थिति का लिया जायजा

गारू:- गारू प्रखंड मुख्यालय में रविवार को पहुंचे महुआडांड़ एसडीएम नीत निखिल सुरीन, उन्होंने गारू बीडीओ सह सीओ शम्भू राम तथा थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के साथ गारू बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। एसडीएम ने गारू प्रमुख बाजार की दुकानों का जायजा लिया, तथा उन्होंने बेवजह घूमने वालों को सख्ती के साथ कानूनी करवाई की बात कही। बता दें की गारू स्थित रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वैसे में प्रखंडवासियों की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में नजर आ रहा है। सीओ श्री शम्भू राम नें लोगों को सरकारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए घर में रहने की सलाह दिये।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post