Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

सिखों के नवमें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400 वी जयंती कोरोना के कारण बे रौनक रही

इस बार कोरोना की महामारी की वजह से सिखों के नवमें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर नई की 400 वी जयंती को ले कर मनाया जाने वाला गुरुपर्व गिरीडीह सिख समाज द्वारा नही मनाया गया इस बार न तो कीर्तन समागम हुआ न ही लंगर का आयोजन ही हुआ बल्कि सिख समुदाय के लोगों ने घर में ही अपने घरों में रह कर परमरागत तरीके से गुरु महाराज को नमन और स्मरण किया तथा सभी के भले चंगे की कामना ऊपर वाले से की वहीं मुख्य गुरुद्वारा गिरीडीह में गुरुद्वारे केपुजारी द्वारा बहुत कम लोगों की उपस्तिथि में विधिवत रूप से पाठ कीर्तन गया इस बाबत श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान dr सरदार गुनवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि 400 वा प्रकाश पर्व को ले कर पूरे देश भर में इसे शताब्दी गुरुपर्व के रूप में मनाया जाने थ। न कोरोना को ले कर इसे नही मनाया गया

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post