Introduction was given by Suresh Sonthalia, National Secretary of CAIT. श्री सोन्थलिया ने बताया कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इससे उबरने के लिए सरकार और टाटा स्टील पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।This followed the address by the MD.
श्री नरेन्दरन ने लोगो की सुरक्षा पर जोर दिया और आग्रह किया की कोविद को ध्यान रखकर अपना व्यवहार रखे। उन्होने कहा की जिस गति से यह दूसरी लहार आयी है, उसका अंदाजा किसि को नहीं था। ऐसे में सभी को साथ मिलकर काम करना है और समाज में सामंजस्य के साथ लोगो आश्वस्त भी करना है की बेवजह घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने आग्रह किया की चिकत्स्य व्यवस्था बेहद तंव में है, और हमे इसका ख्याल रखना पड़ेग।
पिछली महामारी स्पेनिश फ्लू से सीखते हुए यह तय है की महामारी की अनेक लहार होती है। कोरोना के भी ३ या ४ लहर होने की संभावना है।
उन्होने सभी से टिका लगवा लेने पर जोर दिय। यह भी बताय की टाटा स्टील में जितने भी उपयुक्त पात्र थे उनमे से ८० से ९० % का टीकाअर्श करण हो गया है। उनका कहना था की टीकाकरण की समय सिमा है इसलिए अगले वर्ष भी लगवाना पड़ सकता है। टिका लगवाने के बाद भी हमे मास्क, हाथ धोना, और दुरी बनायीं रखनी पड़ेगी।
इस वक्त सारा ध्यान ऑक्सीजन पर केंद्रित है। टाटा स्टील ऑक्सीजन बनाती है और केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर बाहरी राज्यो को भी भेज रहि है। कम्पनी ने 10 ऑक्सीजन टैंकर air lift करवाया है, और सिर्फ झारखण्ड के लिए 5000 सिलिंडर के order दीये है। आगे चलकर concentrators को भी air लिफ्ट करवाने की योजना है।
एक प्रश्न उत्तर का दौर भी था। जिसको श्री नन्दरण तथा श्री चाणक्य चौधरी ने जवाब दिया।
पूरे शहर को sanitize करने का उतर देते हुए यह बताया की इसमें नियोमे कुछ बदलाव हुए है। फिर भी जिला प्रशासन जैसा कहती है जुस्को sanitize कर देती है। ट्रांसपोर्ट पार्क में ड्राइवर और खलासी को टेस्ट करने की बात पर VP – CS ने जवाब दिया की वे देखेंगे की कितना संभव है। श्री नितिन प्रकाश ने चाईबासा के सदर हॉस्पिटल को मदद करने का आग्रह किया जिससे पश्चिम सिंघभूम के मरीजों को TMH जाना न पड़े। इसपर MD ने आश्वस्त किया की चिकत्सक और nursing स्टाफ जैसे ही उपलब्ध होंगे वे जरूर यह करेंगे।
कई व्यवसायिओं ने सेवा और सामान दोनों प्रदान करने की घोसना की। सभी कंपनी द्वारा समाज के लिए किया जा रहा बेहतरीन कार्य के लिए उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
Finally Bharat Vasani Gave the Vote of Thanks.