Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

झारखंड :भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ की मौत, कोरोना से संक्रमित होने के बाद से बिगड़ी थी हालत,

जमशेदपुर : झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सिंहभूम लोकसभा सीट से पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ का गुरुवार की सुबह जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में मौत हो गई . झारखंड भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता की मौत से झारखंड भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है  . भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी ने खुद इसकी पुष्टि की है और बताया है कि गुरुवार की सुबह करीब दो बजकर दस मिनट पर उन्होंने अंतिम सांसे ली . आपको बता दे कि लक्ष्मण गिलुआ कोरोना से संक्रमित हो गए थे . इसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई थी जिसके बाद उनको जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था . एक समय ऐसा भी आया था जब लक्ष्मण गिलुआ को रेमेडिसेवर दवा नही मिल रही थी . हालांकि पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के दबाव के बाद उनको दवा मिली थी . इस बीच लक्ष्मण गिलुआ की पत्नी , उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद से इलाजरत है . लक्ष्मण गिलुआ के निधन के बाद प्रदेश भाजपा में शोक की लहर है .

Related Post