जमुआ गिरिडीह : दूसरे सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन गुरुवार को तिसरी बीडीओ सुनील प्रकाश के नेतृत्व में सुबह करीब 9 बजे तिसरी चौक , गुमगी चौक तथा चन्दौरी बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया। तथा दूसरे सुरक्षा सप्ताह के नियमों की जानकारी भी प्रचार वाहन द्वारा दी गई। बीडीओ ने कहा बढ़ते कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए राज्य सरकार ने दूसरी सुरक्षा सप्ताह में थोड़ी बदलाव किया है । सुबह 6 बजे से दिन के 2 बजे तक ही जरूरी सामग्री राशन दुकान ,फल दुकान , दूध और सब्जी दुकाने खुली रहेगी । एम्बुलेंस और दवा दुकान छोड़कर गैर जरूरी दुकानें बिल्कुल ही नही खुलेगी । समय सीमा के पश्चात जरूरी सामग्री दुकान हो या गैर जरूरी दुकान खुला पाये जाने पर संचालक के बिरुद्ध सरकारी आदेश का उलंघन करने के आरोप में कार्रवाई और जेल दोनो हो सकता है ।, सीओ असीम वाड़ा ने कहा कोरोना संकट के इस समय पर हम सबो को अपनी अपनी आदतों में सुधार लाने की जरूरत है । घर हो या बाहर , अपने लोग हो या पराये , हमेशा एक दूसरे से वार्ता करते समय समाजिक दूरी का पालन करने एव मास्क लगाये रखने की जरूरत है । बीमार होने के स्थिति में डॉक्टरी सलाह ले अनुसार ही दवा और भोजन का उपयोग करें। पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर ल्यांगी ने कहा मास्क लगाने एव सामाजिक दूरी का पालन करने से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
इस मौके पर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, सब इंस्पेक्टर साधन कुमार समेत कई लोग शामिल थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट