हिंगोली (महाराष्ट्र). कोरोना नाम की इस सुनामी से हालात भयावह कर दिए हैं। देश की अधिकतर जनता महामारी की दूसरी लहर का जिम्मेदार सरकार और राजनेताओं का मान रही। लोगों का कहना है कि अगर नेता की लापरवाही के चलते आज हजारों की संख्या में मौत हो रही है। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र के एक विधायक ने ऐसी इंसानियत की मिसाल पेश की है, जिसकी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने जनता की जिंदगी की खातिर अपनी पूरी जमा पूंजी मरीजों के नाम कर दी है। विधायक ने मरीजों के लिए रेमेडिसविर इंजेक्शन दिलवाने के लिए अपनी 90 लाख रुपए FD तोड़ दी है।
दरअसल, कोरोना कॉल में मानवता की सेवा करने वाले शिवसेना के विधायक संतोष बांगर हैं।
जिन्होंने हिंगोली जिले की कलमनूरी विधानसभा सीट से चुनाव जीता है। उन्होंने 2019 के चुनावी हलफनामे 92 लाख रुपए की संपत्ति बताई थी। जिसमें से 90 लाख रुपए का दान कोरोना मरीजों के लिए दे दी। बता दें कि संतोष बांगर बाला साहब ठाकरे के भाषण से बहुत प्रभावित थे। एक रैली में उनके सुने भाषण के बाद वो शिवसेना में शामिल हुए थे
बताया जा रहा है कि विधायक संतोष बांगर ने 90 लाख रुपए एक प्राइवेट वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूटर दी है। जिनके जरिए उनके इलाके के लोगों को इन पैसों से रेमेडिसविर इंजेक्शन मिल सके। इससे पहले उन्होंने अपने खर्चे पर 500 इंजेक्शन जरूरतमंदों को मुहैया करा चुके हैं। लेकिन संक्रमित लोगों की संख्या को देखते हुए इंजेक्शन खत्म हो गए। तो इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी ने ऐसे में 10 हजार इंजेक्शन के लिए करीब डेढ़ करोड़ जमा करने को कहा। क्योंकि सरकारी प्रक्रिया से इंजेक्शन मंगवाने में समय ज्यादा लगता। इसलिए विधायक ने फिक्स्ड डिपाजिट तोड़कर कंपनी को एडवांस में पैसे जमा कर दिए।
विधायक ने बताया कि इंजेक्शन आने के बाद जिला प्रशासन जरूरतमंदों को यह इंजेक्शन मुफ्त में देगा। उन्होने बताया कि सोमवार शाम तक इसकी पहली खेप हिंगोली जिले में आ जाएगी। बांगर ने कहा कि हम बाला साहब के शिवसैनिक हैं। लोगों की सेवा करना ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है। वक्त आने पर वह अपने प्राण भी अपनी प्यारी जनता के लिए दान कर देंगे। जिस जनता ने आज विधायक बनाया है, उसकी सेवा करना ही इस संकट के समय सबसे बड़ी मानवता है।
बता दें कि विधायक संतोष बांगर अपने इलाके में बेहद पॉपुलर हैं, वह अक्सर लोगों की मदद के लिए उनके बीच जाते रहते हैं। इलाके की जनता भी उनको काफी पसंद करती है।
यह चुनाव के दौरान की तस्वीर है, आप देख सकते हैं रैली के दौरान किसी तरह से भीड़ दिख रही है। साथ ही विधायक संतोष बांगर को लोगों ने किसी सिलिब्रिटी की तरह अपने कंधों पर उठाया हुआ है।