Breaking
Sun. May 11th, 2025

एकेडमीक स्कूल के प्रधानचार्य अजय कुमार मिश्रा का निधन।राजनगर में छाया शोक का माहौल।

राजनगर

एकेडमिक हाई स्कूल राजनगर  के प्रधानाध्यापक अजय कुमार मिश्रा का देहांत बुधवार की रात्रि 10:00 बजे हो गया ।इसकी जानकारी उनके छोटे भाई धनंजय मिश्रा ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा वे तीन दिन पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।उन्हें निमोनिया हो गया । साथ साथ सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें टाटानगर डिमना स्तिथ एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां बुधवार की रात्रि 10:00 बजे उनका देहांत हो गया ।और देहांत होने के बाद डॉक्टरों ने कोरोना होने की बात कही ।वहीं उनके मौत से पूरे राजनगर क्षेत्र में गम का माहौल व्याप्त है।

बता दें कि अजय कुमार मिश्रा एक सामाजिक और उच्च विचारधारा वाले और सामाजिक व्यक्तित्व से इंसान थे। उनका अपना जीवन काल  काफी संघर्ष रत रहा ।वे उच्च विचारधारा वाले व्यक्ति थे।उन्होंने गरीब से गरबी हर तबके के बच्चे को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सर्वप्रथम राजनगर बाजार के बगल एक झोपड़ी नुमा स्कूल बनाकर बच्चों को शिक्षा देने लगे।और उनकी शिक्षा ने इतना प्रभाव डाला कि देखते ही देखते काफी संख्या में विद्यार्थी उनसे शिक्षा लेने लगे।जिस कारण उन्होंने राजनगर फुटबॉल मैदान के समीप एक आलीशान विद्यालय की नींव रखी जिसे ऐकडेमिक स्कूल का नाम दिया गया।जहां हजारों बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहें है ।

वे समाजिक प्रवित्ति के इंसान थे। बचपन से ही  दूसरों की मदद करना उन्हें काफी पसंद था। वे  अमीर और गरीब दोनों को एक नजर से ही देखते थे  इसलिए उनके स्कूल में गरीब परिवार के बच्चे भी शिक्षा लेते थे। उनके देहांत की खबर से विद्यार्थियों के साथ साथ पूरे राजनगर प्रखंड क्षेत्र में गम का माहौल है ।और लोग काफी दुखित है ।कि इस कोरोना काल ने अजय कुमार मिश्रा जैसे समाजिक और उचविचार धारा वाले शिक्षक को हमेशा हमेशा के लिए हमसे छीन लिया।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post