Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

मंगल कालिंदी ने सीएम तक पहुँचाया सेवा सदन का मामला,आज एडीएम ने किया दौरा

जमशेदपुरःकल जुगसलाई के 100 शैय्या वाले अस्पताल राजस्थान सेवा सदन के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक भालोटिया और पत्रकार प्रीतम भाटिया की पहल पर कोविड के ईलाज की विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री से पहल की है.आज जुगसलाई के इस चर्चित 100 शैय्या वाले अस्पताल राजस्थान सेवा सदन को कोविड अस्पताल में तब्दील करने को लेकर एडीएम लाॅ एंड आॅर्डर ने अस्पताल का दौरा किया है.कल ही श्री कालिंदी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,विधायक संजीव सरदार,डीसी और एसएसपी की उपस्थिति में आॅनलाईन वार्ता कर राजस्थान सेवा सदन अस्पताल को संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही थी,जिस पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी सकारात्मक जवाब दिए थे.

बताते चलें कि दो दिनों पूर्व समाजसेवी और राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने AISMJWA के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया को सेवा सदन अस्पताल को कोविड सेंटर में तब्दील करने की ईच्छा जताई,जिसके बाद श्री भाटिया ने कांफ्रेस काॅल पर विधायक मंगल कालिंदी से श्री भालोटिया की बात कराई.इसके बाद कल सुबह विधायक स्वंय अस्पताल का दौरा करने सिविल सर्जन के साथ जाकर मामले से डीसी को अवगत कराते हुए अस्पताल में कोविड का ईलाज शुरू करवाएंगें.

इससे पहले भी बंद पडे़ मेडिका अस्पताल को लेकर श्री भाटिया ने ट्वीट किया था जो अब 4 महिने बाद कुछ ही दिनों पहले शुरु हुआ है.उम्मीद है कि अब सेवा सदन भी जल्द शुरू होगा.

विधायक और प्रशासन की पहल के बाद अब समाज को भी आगे आने की जरूरत-प्रीतम भाटिया

जिस उद्देश्य के साथ समाज के बुजुर्गों ने राजस्थान सेवा सदन अस्पताल की नींव रखी थी.अब इस कोरोनाकाल में पूरा होता नजर आ रहा है.स्थानीय विधायक और प्रशासन की पहल के बाद अब समाज के लोगों को भी एक कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.अस्पताल किसी मंदिर से कम नहीं होता है इसलिए इसे सजाने और संवारने की जिम्मेदारी भी हम सभी की होनी चाहिए.

Related Post