सरायकेला
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री बिजय महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरायकेला जिला प्रशासन से जिले में कोरोना इंतजामों में और सुधार की मांग की।
उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमितों की जांच समुचित तरीके से नही हो रही है,कई जगहों पर जांच किट न होने का हवाला दिया जा रहा है।
कोरोना पीड़ितों को जिले के अस्पतालों द्वारा बेड की अनुपलब्धता बताई जा रही है, जिला प्रशासन बताये की ऐसे वक्त में गंभीर रूप से बीमार मरीज कहाँ जाये तो कहाँ जाये.?
श्री बिजय महतो ने यह भी कहा इस महामारी के वक़्त में यहाँ के जनप्रतिनिधियों का गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण है, संसद महोदया हो या फिर स्थानीय बिधायक सह राज्य के परिवहन मंत्री दोनों इस जरूरत के वक़्त में गायब है जो ठीक नही ।
श्री बिजय महतों ने कहा कि जिला के झामुमों जिला उपाध्यक्ष भोला महंती जी ने अब्यवस्था पर जो सवाल उठाया है वह बिल्कुल जायज है, जिला के झामुमों अध्यक्ष सुभेन्दु महतो जी को अब्यवस्था की जमीनी हकीकत स्वीकार करना चाहिए न कि प्रशासन के पक्ष में लीपा पोती वाले बयान जारी करनी चाहिये, झामुमों जिलाध्यक्ष को मालूम होनी चाहिये कि राजनैतिक दलों की जबाबदेही जनता के प्रति ज्यादा है।
सरायकेला विधानसभा से बिधायक इस राज्य के कद्दावर मंत्री है ऐसे में सरायकेला विधानसभा की जनता खुद को असहाय महसूस करे यह हम सब के लिये शर्म की बात है।
श्री बिजय महतो ने यह भी कहा जिले की स्वास्थ्य ब्यवस्था के बिगड़े हालात को लेकर जल्द ही भाजपा का एक जिलास्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और अन्य जिम्मेदार लोगों से मिलेगा ।
यह जानकारी जिला के मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा द्वारा प्रेषित की गई,