Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

गारू में कुल 13 कोरोना पॉजिटिव, सामाजिक दुरी बरकरार रखने को कहा

गारू :- गारू प्रखंड अंतर्गत कुल 13 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये गये हैं। जिसकी पुष्टि प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी श्री शम्भू राम नें किये हैं। उन्होंने बताया कि, 13 में से 7 संक्रमित व्यक्ति सीएचसी गारू के स्टाफ हैं, जो क्वारंटाइन तथा होम आइसोलेटेड हैं। उन्होंने बताया कि,एवं एक व्यक्ति अपने घर में आइसोलेशन में रहता है।एक व्यक्ति राजहार आइसोलेशन वार्ड में तथा चार व्यक्ति गारू प्रखंड से बाहर होम आइसोलेशन में रहते हैं। बीडीओ श्री शम्भू राम नें प्रखंड के जनता से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालन करने को कहा।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post