Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

हजरत अंजान शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर की गई चादरपोशी

हजरत अंजान शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह का सलाना उर्स स्थगित करते हुए कमिटी के पांच लोगों के द्वारा मजार पर चादर पोशी किया गया

प्रखण्ड के ग्राम नगर प्रतापपुर शाहपुर में 26 अप्रैल को होने वाले एक दिवसीय हजरत अंजान शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह का सलाना उर्स को कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया हैं। उर्स के मौके पर होने वाले कवाली का प्रोग्राम को भी स्थगित कर दिया गया है।

कोरोना को लेकर किया गया विशेष दुआ

वहीं कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकिम,सचिव आजाद अहमद, मौलाना मुस्ताक,परहाटोली सदर रोजन मियां एवं झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परवेज आलम के द्वारा अनजान शाह दाता के माजर पर कमिटी का चादर चढ़ाया गया।साथ ही मो. मुस्तकीम ने वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए अनजान शाह दाता के माजार पर दुआएं मांगी की अनजान शाह दाता इस रमजान के पावन महीने में सभी लोगों के खुशहाल एवं स्वास्थ्य जीवन रखें। साथ ही अध्यक्ष मुस्तकिम अहमद ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।मजार में बगैर मास्क प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। होने वाले सलाना उर्स को स्थगित कर दिया गया है।वहीं माजार में आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि शारिरीक दूरी का पालन करतें हुए बाबा के मज़ार पर आकर बाहर से जयारत कर कोरोना से बचने के लिए विशेष दुआ की मांग करने की अपील की है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post