Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

ऑक्सीजन की कमी के समय टाटा स्टील समूह के रतन टाटा , टी वी नरेन्दरन और देश के अन्य उद्योगपतियों द्वारा सरकार की मदद करने पर कैट ने की उनकी सराहना 

सुरेश सोंथालिया

देश पर वर्तमान में कोविड महामारी के समय ऑक्सीजन की किल्लत जैसे बड़ी आपदा के गंभीर समय पर देश के कुछ प्रमुख उद्योगपतियों और सरकारी उपक्रमों के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में आगे बढ़कर केंद्र सरकार का सहयोग करने पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने उनके इस कदम की बड़ी सराहना की और कहा है की उनके इस कदम से निश्चित रूप से देश में बड़ी संख्यां में लोगो की जान बचेगी !

कैट के राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेश सोन्थलिया ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर देश के प्रमुख उद्योगपतियों टाटा समूह के श्री रतन टाटा, श्री टी वी नरेद्रन रिलायंस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी, जिंदल स्टील के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल, वेदांता समूह के श्री अनिल अग्रवाल, इंडियन ऑयल लिमिटेड के अध्यक्ष श्री माधव वैद्य, भारत पेट्रोलियम के अध्यक्ष श्री के पद्माकर, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष सुश्री सोम मंडल ,जेएसडब्ल्यू के श्री सज्जन जिंदल और अन्य लोगों ने ऐसे विकट समय में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति करने में जो सहयोग दिया है , उसके प्रति राष्ट्र उनका कृतज्ञ है !

श्री सोन्थालिया ने कहा कि उन्होंने साबित कर दिया है कि वे भारत की मिट्टी के पुत्र हैं और देश की मदद के लिए ऐसे समय में आगे आए हैं जब देश में चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी से पूरा देश हाहाकार कर रहा था !

श्री सुरेश सोन्थलिया और सिंहभूम चेम्बर के भरत वसानी दोनों ने कहा कि कॉरपोरेट इंडिया के साथ हमारे कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ऐसे समय में जब ये लोग राष्ट्र के लिए उठ खड़े हुए हैं, इनका आभार व्यक्त करना सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में कोई भी विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनी उस राष्ट्र की मदद करने के लिए आगे नहीं आई है, जहाँ से वे बड़ी आय अर्जित कर रहे हैं, यहाँ तक कि गैर व्यापारिक प्रथाओं को अपनाने और नियम एवं कानूनों का उल्लंघन कर देश के व्यापार और वाणिज्य को नियंत्रित करने की नापाक कोशिश कर रहे हैं !

कैट ने कहा कि भारत के लोगों को अब यह समझना चाहिए कि “अपना फिर भी अपना है, जैसा भी हो संसार में ” ।

Related Post