Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

पानी के लिए मचा हाहाकार

महुआडांड़ के अंबाटोली पंचायत में कई चापानल हुए खराब पानी के लिए मचा हाहाकार, रमजान माह में लोगों को हो रही है काफी परेशानी।

महुआडांड़

महुआडांड़ की अमवाटोली पंचायत में लगभग आधा दर्जन से अधिक चापाकल खराब पड़े हुए हैं। लोगों के द्वारा कई बार इसकी सूचना विभाग के लोगों को दी गई है लेकिन अभी तक चापानल की मरम्मत ही नहीं हो पाई है। वही रमजान में का 10 रोजा गुजर चुका है लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लोगों को 2 किलोमीटर दूर ब्लॉक परिसर से जाकर पानी लाना पड़ रहा है।इस संबंध में ग्रामीण इमरान खान,मों रूस्तम, अफसर आलम, इश्तियाक अंसारी, अंजर खान, सदीक अहमद, खुर्शीद आलम, इम्तियाज खान, हमीद खान, खालिद अहमद, उस्मान खान, संजीदा बीवी खुशमीदा बीवी, नूरजहां खातून, रोशन बीवी, रानू खान आदि लोगों ने बताया कि महीनों से चापानल खराब पड़ा हुआ है। रमजान का दिन है हमलोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नजदीक का सभी चापानल खराब है जिसके कारण हमलोगों को एक किलोमीटर दूर प्रखण्ड परिसर से पानी लाकर पीना पड़ रहा है।

रविवार को खराब पड़े चापानल को दुरुस्त करा दिया जाएगा

वही संबंध में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता जितेंद्र कुजूर ने बताया कि इस बात की हमें जानकारी है बहुत सारे चापानल में में पाइप खराब है इस वजह से नहीं बन पाई है।आज रविवार को मेरे द्वारा मिस्त्री लोगों को बुलाया गया है इधर उधर से पाइप लाकर सभी चापानल को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post