रांची, । कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में 26 अप्रैल से सिर्फ वर्ष 2021 में दायर किए गए अति महत्वपूर्ण मामलों की वीसी यानि वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई होगी। हाई कोर्ट ने इसको लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस में वर्ष 2021 के मामलों के अलावा अगले आदेश तक अन्य सभी तरह के मामलों की सुनवाई स्थगित रहेगी।