महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में महुआडांड़ के मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक बस पड़ाव थाना चौक बिरसा चौक रामपुर चौक आजाद मार्केट महावीर मंदिर रोड गांधी चौक समेत पूरे बाजार क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही झारखंड सरकार के द्वारा 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक पूरे झारखंड में लाक डॉन लगाया गया है जिसे सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया भी जा रहा है। लोगों को इस बात की जानकारी दी जा रही है की इस लॉकडाउन के दौरान कौन-कौन सी दुकानें खुली रहेंगे और कौन-कौन सी दुकानें बंद रहेगी। गाइडलाइन के अनुरूप जो दुकान नहीं खुलने है लोगों के द्वारा खोला गया था जिसे प्रशासन के द्वारा बंद भी कराया गया।
कोरोना से बचने के बताए गए उपाय
साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय भी बताए गए। मास्क चेकिंग के दौरान एसडीओ बीडियो एवं थाना प्रभारी के द्वारा लोगों को मास्क लगाने की अपील सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। वहीं ऑटो बस में यात्रा कर रहे हैं लोगों को कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने में सहयोग करने की बात कही और साथ ही लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा लॉग डॉन लगाया गया है इस दरमियान आप सभी बहुत जरूरी काम पड़े तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर पर ही रहे। आप सुरक्षित रहें और अपने घरवालों को भी सुरक्षित रखें। इस अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी टूटू दिलीप थाना प्रभारी असीम रजक, नियुक्त दंडाधिकारी जेई संजय सिंह एवं महुआडांड़ थाना पुलिस के जवान शामिल थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की