Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

रामनवमी के अवसर पर घर पर ही किया गया किया पूजा अर्चना

महुआडांड़ के मंदिरों में भी पसर रहा सन्नाटा, घर पर ही किया गया किया पूजा अर्चना। नहीं हुआ झण्डा मिलान एवं जुलूस का कार्यक्रम

रामनवमी का त्योहार बुधवार को सादगी के साथ मनाया गया।रामनवमी के इस पावन बेला पर कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन एवं महुआडांड हिन्दू महासभा के आह्वान पर हिन्दू समुदाय के लोगों ने मंदिर न जाकर घर पर ही महावीरी झण्डा स्थापित कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा अर्चना की एवं देश को इस विपदा की घड़ी से उबारने की प्राथना भी की।

जुलूस व कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राम नवमी के अवसर पर ग्राम चटकपुर स्थित महुराम झण्डा मिलन स्थल एवं महुआडांड शास्त्री चौक में होने वाले झण्डा मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम,अखाड़ा का आयोजन करने वाले महुआडांड हिन्दू महासभा एवं पश्चिमी हिन्दू महासभा के द्वारा स्थगित कर दिया गया। जिसके कारण इस वर्ष भी महावीरी झण्डा का मिलान कार्यक्रम नही हो पाया। कोरोना वायरस को लेकर महुआडांड़ में दूसरी बार इस तरह रामनवमी देखा गया। जहां कोई भी जुलूस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। लोगों ने कोरोनावायरस को देखते हुए सादगी से पर्व को मनाया।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post