इस कोरोना काल सभी जनप्रतिनिधि जनता के मदद के लिए आएं आगे,इस सहयोग को जनता कभी नहीं भूलेगी।
मैं मोहम्मद शहजाद आलम पेशे से पत्रकार हूं और मैं देश के सभी जन प्रतिनिधियों से विनम्र अपील करता हूँ की अपना एक माह का वेतन अपने अपने जिलों को ऑक्सीजन सिलेंडर,बेड,एम्बुलेंस,कोविड मरीजों के बचाव हेतु तत्काल घोषणा करें। देश की स्थिति बहुत ही नाज़ुक है।
आप जनप्रतिनिधि कभी नहीं भुलाए जाएंगे।
अभी वर्तमान में जनता को जनप्रतिनिधियों के सहयोग की बहुत जरूरत है।इस कोरोना काल में आप सभी देशवासियों की मदद करें। अभी का सहयोग देशवासी कभी नही भूलेंगे न ही आप भुलाये जाएंगे।