Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

निजी टैंकर को शर्तों के साथ पानी वितरण की स्वीकृति दे निगम- पुरेंद्र

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम को एक पत्र भेजकर निजी टैंकर को शर्तों के साथ पानी वितरण की स्वीकृति देने की मांग की हैl उन्होंने इस संबंध में दूरभाष पर उपायुक्त, सरायकेला खरसावां से भी बात की हैl

पत्र में उन्होंने कहा है कि आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत सभी वार्ड विशेषकर रिहायशी इलाकों में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ हैl ज्यादातर निजी बोरिंग फेल हो गए हैंl वार्ड -17 सहित कई इलाकों में तो कराए जा रहे नए बोरिंग भी सफल नहीं हो पा रहे हैं l

नगर निगम के पास सीमित संख्या में टैंकर होने से जल संकट वाले क्षेत्रों में डिमांड के अनुरूप जलापूर्ति संभव नहीं हो पा रहा है l

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालांकि नगर निगम ने कुछ और टैंकर के लिए निविदा निकाला है, लेकिन जल संकट की भयावह स्थिति से निपटने के लिए वह भी नाकाफी ही होगाl

आदित्यपुर क्षेत्र में कई संवेदक, औद्योगिक घराने और कई निजी लोग अपने निजी कार्य के लिए टैंकर रखे हुए हैंl अगर ऐसे लोगों को नगर निगम जनहित में नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति हेतु शर्तों के साथ परमिशन दे दे ,तो गंभीर जल संकट से निपटने में थोड़ी राहत मिल सकती हैl

साथ ही नगर निगम सभी टैंकरों की निगरानी हेतु निगम कर्मियों की एक टीम गठित करेl

Related Post