Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

सरायकेला जिला चाण्डिल के कपाली ओपी के पुडिसिली चौक के समीप सड़क दुर्घटना पिकअप बैन और टाटा मैजिक की सड़क के बीचो-बीच भिड़ गए एक ही परिवार के 5 व्यक्ति सवार थे जिसमें 3 बच्चे और पति पत्नी घायल को पहुंचाया गया हॉस्पिटल एक की मौत

चांडिल कपाली के पुडिसिली चौक के समीप सड़क पिक पिकअप वैन और टाटा मैजिक की की भिड़ंत हो गई जिसमें पिका बैंड पर सरसों का तेल कार्टून लोड था और टाटा मैजिक पर एक ही परिवार के पांच व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे इसी बीच पूरी सिली चौक के समीप सड़क दुर्घटना हो गई [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2hEa5pRkl48[/embedyt]जो कि एक बच्चे की मौत चार की हालत गंभीर चांडिल की और से जा रहे थे कार चालक जमशेदपुर उन्होंने घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया कोई एक्सीडेंट होते ही सड़क जाम हो गई कपाली ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और जाम को समानता किया गया को किया.

chandil sanjay sharma

Related Post