घाटशिला कमलेश सिंह
मऊभंडार ओपी परिसर में ओपी प्रभारी सोनू कुमार कि अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ सत्यवीर रजक, एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो,सिओ राजीव कुमार, बीडीओ कुमार एस अभिनव के साथ साथ क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में एसडीओ ने कहा कि कोरोना पहले से काफी खतरनाक है । इससे बचाव के लिए प्रशासन को जनता सहयोग करें। एसडीओ ने सभी से अपील किया की सभी अपने अपने क्षेत्र के दस लोगों को बचाने का प्रयास करें। अधिकारियों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के तहत इस बार रामनवमी पर्व मनाना है।
थाना प्रभारी ने अखाड़ा कमेटी के सदस्यों से शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में 30 अप्रैल तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में आवश्यकता है इस महामारी से सतर्कता बरतने की। सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार जुलूस पर बैन लगाया गया है, साथ ही डीजे बजाने पर रोक लगी हुई है। किसी भी धार्मिक स्थल पर 50 प्रतिशत पर होगा, बिना मास्क पकड़े जाने पर करवाई किया जाएगा, चाहे धार्मिक स्थल हो या फिर ऐसे किसी भी तरह की गेदरिंग नहीं किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख हिरामनी मुर्मू, जिला पार्षद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, मुखिया कन्हैया मुर्मू, पंसस गोपेश राय, कालिराम शर्मा, पीएसआई श्रीकांत कुमार, शेखर रवानी, प्रकाश जयसवाल,सुरेश सिंह चौहान, नवल सिंह, रुबी सिंह, आरती दत्ता, विजय पांडेय, निर्मला शुक्ला, काली राम शर्मा, गोपेश राय, मोहम्मद रियाज, इमरान खान, राज अग्रवाल, कमल बेरा राकेश दुबे ,रवि प्रकाश सिंह, राजू शर्मा, ईश्वर छतरी, संदीप मुखी, संजीव कुमार टुडू, रवि शंकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

