जमशेदपुर :वेब सीरीज ने किया जमशेदपुर में एक घर बर्बाद सीरीज की कहानी से प्रेरित होकर जमशेदपुर ट्यूशन टीचर समेत अपने ही परिवार को उतारा मौत के घाट आपको बता बता दें कि पिछले सोमवार को दीपक ने इस घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था
जमशेदपुर पुलिस ने आज कदमा सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी दीपक कुमार को मीडिया के सामने लाते हुए खुलासा किया कि किस तरह दीपक ने अपनी पत्नी दोनों बेटियां और ट्यूशन टीचर की निर्मम हत्या की जिले के एसएसपी डॉ तमिलवानन ने घटना के बारे में पूरा विस्तृत जानकारी दी [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Z1uY-NIS7A0[/embedyt]वही बता जमशेदपुर के इस सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी को कल धनबाद से गिरफ्तार किया गया था इसके बाद आज जमशेदपुर पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार को मीडिया के सामने लाते हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड से पर्दा हटाते हुए कहा दीपक वेब सीरीज की कहानियां काफी देखा करते थे घटना के 1 दिन पहले भी और घटना के बाद भी वेब सीरीज देखा था पुलिस का कहना है दीपक मानसिक तौर पर बीमार थे लॉकडाउन के बाद अपने कारोबार में हुए घाटे को सहन नहीं कर पा रहे थे और अपने पार्टनर प्रभु और उसके भतीजे रोशन की हत्या करने की साजिश रची थी क्योंकि उसके धंधे में लाने वाले यह दोनों ही थे वही परिवार को मारने का कारण पूछे जाने पर उसने कहा कि दोनों की हत्या के बाद जेल जाने पर परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाता इसीलिए पहले ही अपने परिवार का खात्मा कर दिया वही ट्यूशन टीचर को मारने पर दीपक ने बताया कि ट्यूशन टीचर रिंकी घोष से स्कूटी की मांग की थी वही पत्नी की सब देख कर ट्यूशन टीचर चिल्लाने लगी जिसके बाद अपना प्लान बिगड़ता देख ट्यूशन टीचर की भी हत्या कर दी