Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

प्रसिद्ध लोह उद्द्योगिक संस्थान मोंगिया स्टील लिमिटिड ने शुक्रवार को गिरिडीह ज़िला प्रशासन को कोरोना में मद्देनज़र दो हज़ार आर टीपीसीआर किट उपलभ्ध कराये

गिरिडीह

प्रसिद्ध लोह उद्द्योगिक संस्थान मोंगिया स्टील लिमिटिड ने शुक्रवार को गिरिडीह ज़िला प्रशासन को कोरोना में मद्देनज़र दो हज़ार आर टीपीसीआर किट उपलभ्ध कराये गौरतलब है कि गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पिछले दिनों गिरिडीह के तम्माम औद्योगिक इकाइयों समृद्ध व्यसायिक संस्थाओं के साथ मीटिंग कर के कोरोना के मद्देनजर आर टीपीसी आर किट यथासंभव उपलभ्ध करवाने की अपील की अपील की थी इस बाबत मोंगिया स्टील लिमिटिड के एम दी डॉ सरदार गुनवंत सिंह मोंगिया ने बताया की फिलहाल दो हज़ार किट कोलकाता से आई है ज़िला प्रशासन को सिविल सर्जन के मार्फत दिया न रहा है और आगे भी ज़रूरत के मुताबिक उपलब्धकरवाया जाएगा ताकि इस संकट की घड़ी में किसी प्रकार की दिकमत न हो श्री सिंह ने उपायुक्त के प्रति पिछले दिनों बैशाखी पर गुरुद्वारा में कैम्प लगवाने में सहयोग देने पर बधाई दी।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post