घाटशिला कमलेश सिंह
मऊ भंडार निवासी राजीव रावत ने रमाधार सिंह के खिलाफ 138 में एन आई एक्ट का शिकायत बार दर्ज कराया है। अधिवक्ता ने बताया कि 7 लाख रुपए की भूमि की रजिस्ट्री कराई। रामाधार सिंह ने 1 लाख रुपए का चेक दिया था। उक्त तिथि को रमाधार सिंह के खाते में 1 लाख 19 हजार रुपए नहीं होने के कारण चेक बैंक से बाउंस कर दिया गया। 1 लाख 19 हजार का पोस्ट डेडेट चेक देने के बाद खाता मेरासी नहीं होने के कारण चेक बाउंस करने के न्यायालय की शरण ली।