Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

एनआइ एक्ट का शिकायतवाद दर्ज , अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत मैं

घाटशिला कमलेश सिंह

मऊ भंडार निवासी राजीव रावत ने रमाधार सिंह के खिलाफ 138 में एन आई एक्ट का शिकायत बार दर्ज कराया है। अधिवक्ता ने बताया कि 7 लाख रुपए की भूमि की रजिस्ट्री कराई। रामाधार सिंह ने 1 लाख रुपए का चेक दिया था। उक्त तिथि को रमाधार सिंह के खाते में 1 लाख 19 हजार रुपए नहीं होने के कारण चेक बैंक से बाउंस कर दिया गया। 1 लाख 19 हजार का पोस्ट डेडेट चेक देने के बाद खाता मेरासी नहीं होने के कारण चेक बाउंस करने के न्यायालय की शरण ली।

Related Post