Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

नवरात्रि जॅवारा पूजा एम पी युवक संघ शीतला माता मंदिर मरार पारा सोनारी की ओर से भजन कीर्तन

जमशेदपुर

श्री श्री सार्वजनिक नवरात्रि जॅवारा पूजा एम पी युवक संघ शीतला माता मंदिर मरार पारा सोनारी की ओर से तृतीया के दिन समिति के भजन मंडली द्वारा भजन गायक राधा देवी द्वारा माता रानी का भजन गाकर माता को रिझाया । तोर घर के आँगना में दाई जवाँ बोए हो माता, चम्पा चमेली मोगरा ।

समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने झूमकर माता को रिझाया । समिति के पदाधिकारीगण अध्यक्ष भोला साहू, जगन्नाथ साहू, प्रितम साहू, पंचम जगेल, कृष्णा साहू, जीवन साहू ‘प्यारे लाल साहू, असवन्थ साहू, महिला समिति पाचो देवी , चंदा देवी , गायत्री देवी, इन्दु देवी , जानकी देवी ,

Related Post