Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

कोरोना काल में भी लोगों को खूब भा रही है मोदी सरकार की ये स्कीम, 291 रुपए जमा करने पर मिलेगा 12 हजार

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की दो पेंशन योजनाएं लोगों को बहुत भा रही है. पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने बताया कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) एपीआई जैसी प्रमुख योजनाओं के खाताधारकों की संख्या 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 23 फीसदी बढ़कर 4.24 करोड़ तक पहुंच गई है. पीएफआरडीए के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने बताया कि पिछला वर्ष कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इसके बावजूद खाताधारकों की संख्या में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के खाताधारकों की संख्या में लगभग 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसमें 77 लाख से अधिक नए ग्राहक जोड़े गए.

APY के खाताधारकों की संख्या 31 मार्च 2021 तक 2.8 करोड़ से अधिक थी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्ति (AMU) 38 फीसदी बढ़कर 5.78 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई.

बता दें कि NPS सरकार, स्वायत्त निकाय (Autonomous Bodies) और कॉरपोरेट सेक्टर के लिए हैं. वहीं, अटल पेंशन स्कीम असंगठित क्षेत्रों के लोगों के लिए है. इसके जरिए वो अपने बढ़ापे को खुशहाल बना सकते हैं.

कैसे खोलें APY अकाउंट

अटल पेंशन योजना खाता खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस और बैंक ब्रांच में जहां आपका सेविंग्स अकाउंट है संपर्क करें या अगर खाता नहीं है तो नया बचत खाता खोल सकते हैं. बैंक या पोस्ट ऑफिस बचत बैंक खाता संख्या उपलब्ध कराएं और बैंक कर्मचारियों की मदद से एपीवाई रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. आधार, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं. यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन योगदान के बारे में सूचना की सुविधा हेतु प्रदान की जा सकती है. मासिक, तिमाही, छमाही योगदान के ट्रांसफर लिए बचत खाते में आवश्यक राशि रखें.

हर महीने इतने पेंशन की गारंटी

अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 1,000 से 5,000 रुपए महीना पेंशन की गारंटी देती है. इसमें प्लान को 60 साल की उम्र के बाद मिलने वाली पेंशन के आधार पर बांटा गया है. इसमें 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 और 5,000 रुपए हर महीने पेंशन प्राप्त करने के प्लान है. अगर आप पेंशन के रूप में 1,000 रुपए लेने चाहते हैं तो उसके हिसाब से आपको किश्त देनी होगी और 5,000 रुपए चाहते हैं तो उसके हिसाब से ये अमाउंट बढ़ जाएगा.

291 रुपए जमा कर हर महीने पाएं 1 हजार

अगर आपकी उम्र 40 साल है और आप हर महीने पेंशन के रूप में 1,000 रुपए पाना चाहते हैं तो आपको 60 की उम्र तक हर महीने 291 रुपए जमा करने होंगे और 5,000 पेंशन के लिए 1,454 रुपए हर महीने जमा कराने होंगे.

Related Post