घाटशिला कमलेश सिंह
पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित मटिया बांधी पंचायत की पाकुडियाशोल गांव में 14 वे वित्तीय आयोग द्वारा 1 वर्ष पूर्व में सोलर जल मीनार लगाया गया था। सोलर जल मीनार से लोगों को पानी मिल रहा था । कुछ दिन पानी मिलने के बाद मोटर खराब हो गया उसके बाद से ग्रामीणों ने बताया कि लगातार मुखिया से संपर्क स्थापित किया गया है लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला स्थिति यह है कि आज तक जल मीनार से पानी नहीं मिला ग्राम प्रधान बाजून माली ने बताया कि गांव में स्थित एकमात्र चापाकल ही उनके पेयजल का सहारा है।