Abhijit sen–potka
Jamshedpur—- इस साल कोवीड का दूसरा स्टेज में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिस तरह से हालात बेकाबू हो रहे हैं,इसके चलते पूरे जमशेदपुर के सभी अस्पतालों में बेड भर चुका है.मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ते चले जा रहा है.एवं इस दौरान उन्हें कोविड- प्लाज्मा की सख्त जरूरत पड़ रहा है.यह प्लाज्मा वही दे सकता है जो कोरोना को मात देकर नेगेटिव हुए हो एवं उन्होंने अपना 14 दिन पूर्ण कर लिया हो.आज फिर से जमशेदपुर ब्लड बैंक में कोविड- प्लाज्मा की कमी को देखते हुए,जमशेदपुर ब्लड बैंक,टीम संघर्ष एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने संयुक्त रुप से डिप्टी कलेक्टर प्रोबेशनरी एवं प्लाजा मां डोनेशन के नोडल ऑफिसर स्मिता नागेशिया द्वारा पूरा जमशेदपुर वासियों जनहित में निवेदन किया गया. है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जिन्होंने कोरोना जैसे भीषण महामारी से जंग लड़ते हुए जीत हासिल की है एवं अपना 14 दिन भी पूर्ण कर लिया है वे जमशेदपुर ब्लड बैंक आ कर अपना सैंपल देते हुए एवं सभी मानदंडों को पूर्ण करते हुए प्लाज्मा डोनेट करें,ताकि इनका इस अतुलनीय योगदान के लिए जो अभी भी अस्पताल में इलाज रत कोरोना से जंग लड़ रहा है उनका जीवन बचाया जा सके.