Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में मंगलवार को वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया।

गिरिडीह

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में मंगलवार को वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने मां सरस्वती एवं मां भारती के समक्ष दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर उत्सव को प्रारंभ किया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि आज के दिन हिंदू समाज के लिए एक नया सवेरा लेकर आया है।हमारी संस्कृति आज के दिन के नक्षत्रों की स्थिति से वर्ष भर के भविष्य की ओर संकेत भी देता है आज के दिन से ही हमारा हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होता है और हम सब इसी को अपना नववर्ष माने और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दें।इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी।सृजन का यह कार्य शक्ति के माध्यम से हुआ था। ब्रह्मा एवं श्री राम जैसे पात्र बताते हैं कि हमें किस तरह जीवन जीना है। मौके पर हरिशंकर तिवारी, कामेश्वर राय, शुभेंदु चंदन, गीता चरण पहाड़ी ने वर्ष प्रतिपदा के बारे में अपना अपना विचार रखे। कार्यक्रम में प्रमुख अजीत कुमार मिश्रा,राजेंद्र लाल बरनवाल याज्ञवल्क्य शर्मा,नागमणि कुमार एवं समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post