घाटशिला कमलेश सिंह
डुमरिया प्रखंड के धोलाबेडा पंचायत के दामदीडाही तुला के सबर खाल का पानी से प्यास बुझा रहे हैं। टोला के सोलर संचालित जल मिलाकर 1 माह से खराब है। दामदीडाही ओला उड़ीसा सीमा से सटा हुआ है। इस टोला में 20 सबर परिवार रहते हैं। यह एक जल मीनार है जो 1 माह से खराब पड़ा है। कुल तकनीकी खराबी के कारण जल मीनार में पानी नहीं चल पा रहा है। सब रोको खाल का पानी पीना पड़ रहा है। टोला में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। मुखिया सहदेव मुर्मू ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई को जल मीनार में पानी नहीं चढ़ने की समस्या के बारे में जानकारी दी गई है। जिन्हें जल मीनार ठीक कराने की आश्वासन दी है। टोला में बिजली नहीं पहुंचने से सबक बच्चों को पढ़ने में असुविधा हो रही है। टोला चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है सब और रात के अंधेरे में रहते हैं।