महुआडांड़
महुआडांड़ बस पड़ाव में अवैध रूप से लोगों के द्वारा दुकानें लगाई गई है। जिसके कारण पीछे की दुकान नहीं दिख पाती है शिकायत पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी टू डू दिलीप आज रविवार को निरीक्षण करने को लेकर महुआडांड़ बस स्टैंड पहुंचे देखा कि बस पड़ाव के बीच में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से दुकान लगा दिया गया है। जिसके उपरांत अवैध लगे दुकानों को जांच की गई। इस संबंध में वीडियो सह सीओ टू डू दिलीप ने कहा जो भी अवैध रूप से बस पड़ा में दुकानें लगाई गई है सभी को नोटिस किया जाएगा नोटिस के उपरांत नहीं हटाने पर सख्त से कार्रवाई की जाएगी।मौके पर सभी दुकानदार वह महुआडांड़ थाना पुलिस निरक्षण के क्रम में उपस्थित थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की