Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

लुगाहारा जंगल में हथिनी ने बच्चा जना, झुंड हुआ आक्रामक दहशत में ग्रामीण

घाटशिला कमलेश सिंह

बरसात थाना क्षेत्र के लूगा हरा जंगल में हाथीयो का झुंड उत्पात मचा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है जिस कारण हाथियों का झुंड आक्रामक हो गए काफी उत्पात मचा रहे हैं । हाथियों का झुंड लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। यह पहली बार है कि हाथियों का झुंड इतने लंबे समय तक इलाके में ठहरा हुआ है। हाथी रात को बरसोल के लुगाया रा पानी सोल लोधासुली समेत विभिन्न गांव में भोजन की तलाश में निकलते हैं हाथियों के भय से ग्रामीण रात को घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। हाथियों के द्वारा सब जीवन धान के खेतों को तहस-नहस कर रहे हैं वन विभाग के साथ ग्रामीणों की नींद उड़ गई है।

हाथियों के भय से खेती छोड़ने का मन बना रहे हैं किसान-ग्राम प्रधान

लुगायारा गांव के ग्राम प्रधान सतीश चंद्र महतो का कहना है कि हाथियों के कारण कई किसान खेती करना छोड़ दिए हैं और कुछ जो बाकी है वह खेती छोड़ने के मन बना रहे हैं। लगातार 2 साल से अपनी फसल को बर्बाद होता देख हतास हो गए हैं। ग्रामीण वन विभाग की टीम के साथ मिलकर हाथियों को रोज खदेड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन सुबह होते ही वह की हाल हो जाता है।

क्या कहते वनरक्षी

वन विभाग के 1 रखियो का कहना है कि झारखंड बंगाल के सट्टे साल जंगल में एक हथिनी ने मादा हाथी को जन्म दिया है बच्चा बिल्कुल ठीक है दूसरे हाथी पहले से ज्यादा अकर्मक हो गए हैं आसपास किसी को देखते ही मारने के लिए दौड़ रहे हैं ग्रामीण अभी कुछ दिन तक बर्दाश्त करें हाथियों को परेशान ना करें अगर इस दौरान गांव में हाथियों का दल घुस जाता है तो तुरंत बन विभाग से संपर्क करें शांति तरीके से हाथियों को भगाने का प्रयास किया जाएगा ।

Related Post