प्रशासन का साथ हाथ बटा के चलना ही हमारा लक्ष्य बैंड बाजा एसोसिएशन के बैठक में एसोसिएसन के अधिकारी ने कहा।
गिरिडीह : बैंड बाजा एसोसिएशन के मेम्बर को माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बात किया गया है,प्रशासन जो समय दे रहे है शादी का,10 बजे रात तक उसी बिच में कोबीड के नियम को पालन करते हुए बैंड बाजा या म्यूजिकल टीम सब कर लें,यदि 10 बजे रात के बाद कही बैंड बाजा बजता है तो इसका रिस्क एसोसिएशन का होगा,कोबीड में प्रशासन की बात को माने समझे और खुद को और समाज को बचाए।
श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले साल भी रोजगार को लेकर डूबा था कोरोना इस बार भी डूब रहा है कोरोना,रोज कमाने खाने वाले के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार कुछ विशेष ध्यान दें,मध्यमवर्गीय भी परेशान है इसपर भी पहल करें सरकार।
माले की और निशान्त भास्कर के अलावे एसोसिएशन के मो आजाद,राजू दास,शाहिद मास्टर,शहुद,बेलाल,मकसूद आलम बालचंद दास, गुड्डू,रुस्तम,आबिद,नासिर आदि बैठक में सामिल थे,वही बैठक की अगुवाई चाँद सरफराज ने की।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट