Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

झारखंड: नाबालिग बनी मां, नवजात काे साथ रखने से किया इनकार, दत्‍तक संस्‍थान में पहले बच्‍ची

झारखंड के गढ़वा के ऊंटारी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची के मां बनने का मामला प्रकाश में आया है। अब वह जन्म के बाद नवजात को साथ में नहीं रखना चाहती। उसने जन्म के बाद नवजात को एएनएम को दे दिया। मामला संज्ञान में आने पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उपेंद्रनाथ दुबे ने इसे गंभीरता से लेते हुए जच्चा और बच्चा को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

उसके बाद शुक्रवार को उक्त नवजात को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उसी दौरान पीड़िता ने बताया कि वह नवजात को नहीं रखना चाहती है। उसके बाद बच्ची को जिला मुख्यालय स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया। शनिवार को उसे विशेष दत्तक संस्थान रांची भेज दिया जाएगा। बताया जाता है कि नाबालिग बच्ची ने सात अप्रैल को बच्ची को एक निजी क्लीनिक में जन्म दिया। एएनएम माया कुमार ने उसका सुरक्षित प्रसव कराया। बच्ची के जन्म के बाद नगर ऊंटारी की सोनामनी देवी नामक महिला को दे दी।

उसी बीच सीडब्ल्यूसी तक यह शिकायत पहुंची कि नवजात को एक लाख रुपए में बेच दिया गया। उसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष ने नवजात को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए अपना-अपना पक्ष रखने को कहा। उसी आलोक में नर्स, बच्ची को लेने वाली महिला और पीड़िता ने अपना-अपना पक्ष रखा। नर्स और बच्ची को गोद लेने वाली महिला ने बताया कि उन्हें नियम की जानकारी नहीं थी इसलिए उन्होंने नवजात को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत नहीं कर सकी। अध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का प्रेम संबंध पलामू के युवक से है। उसकी भी जांच की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Post