Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

गारू मे कोबिड-19 का विशेष वेक्सीनेशन का अभियान

14 अप्रैल तक 45 से अधिक उम्र के लोगों से वेक्सीन लेने की अपील

गारू:- गारू प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल समेत सभी आठ पंचायतों मे कोविड-19 वेक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 45 से अधिक उम्र के लोगों को भेक्सीन दिया जा रहा है। इस संबंध मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भुषण भगत ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के रेफरल अस्पताल समेत अन्य सात पंचायत के पंचायत सचिवालयों मे कोविड-19 का विशेष टीकाकरण का अभियान चल रहा है। जो की अगामी 14 अप्रैल तक चलेगा। उन्होने (10 -11)अप्रैल एवं (13-14)अप्रैल को 45 से अधिक उम्र के लोगों से कोविड-19 (कोरोना)का वेक्सीन नजदीकी पंचायत सचिवालय मे जाकर लेने की अपील की है।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post