घाटशिला कमलेश सिंह
घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक के घाटशिला पदस्थापना के बाद से राजस्व वसूली में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने सभी नियमित कार्य को सुचारू रूप से करने के साथ-साथ वाहन जांच अभियान में तेजी लाई जिसके परिणाम स्वरूप केवल 6 महीने में उन्होंने राज्य सरकार को 13 लाख 7 हजार रुपए कर राजस्व स्वरूप दिया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रतिवेदन सोते हुए या हिसाब दिखाया गया है कि अनुमंडल पदाधिकारी श्री रजक ने 5 सितंबर 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 के बीच वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया इस अभियान के दौरान अवैध तरीके से वाहनों पर बालू अयस्क या अन्य को ले जाने के दौरान जांच किया गया जिसमें से 79 वाहनों के कागजातों में त्रुटि पाई जाने पर जुर्माना वसूला जो 11 लाख 99 हज़र रुपए का है । वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार को इस अनुमंडल से काफी अच्छा राजस्व प्राप्त होने लगा है जो इससे पहले कभी नहीं होता था।