Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

माले की टीम ने किया सरकारी फण्ड के गलत जगह पर कार्य का निरीक्षण, उपायुक्त को मामले की जाँच के लिए दिया गया आवेदन

गिरिडीह

सिहोडीह वार्ड नम्बर 11 में सरकारी पैसे का गलत इस्तमाल हुआ है इस बात की जानकारी मिलने के बाद माले की एक टीम ने उस जगह का निरीक्षण किया,जहाँ आबादी नही है और न ही एक घर बना हुआ है, लेकिन ब्लेक रोड और नालियां नगरनिगम के मिली भगत से बन गई है,जबकि उसी वार्ड में कई ऐसे इलाके है जहाँ लोग रहते है घर भी बना हुआ है,वहाँ नाली और नही है और रोड भी नही है,तो आखिर किसकी मजबूरी थी कि खाली और वीरान पड़े जगह को प्लाटिंग कर के रेट बढ़ाने के लिए सरकारी फण्ड का इस्तेमाल किया,निश्चित ही इसमे गड़बड़ घोटाला है इसको उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।

लोकतंत्र में जनता का पावर होता है मुहल्ले वाले को इस बात का आभास नही है वरना इसका विरोध कोई राजनीतिक पार्टी नही बल्कि वही के जनता द्वारा विरोध किया जाना था,लेकिन लोगो ने माले को चुना है इस लड़ाई के लिए हम जनता को धन्यवाद देते है,माले की टीम में माले नेता निशान्त भास्कर और माले नेता ताज़ हसन भी मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

 

Related Post