Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

प्रकृति की रक्षा का संदेश देता है बाहा- बंगा समीर महंती

घाटशिला कमलेश सिंह

मानुषमुड़िया जा है राजस्थान में आदिवासियों का पर्व बहा बोंगा को सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया। पुजारी सोमवार मुर्मू ने विधि विधान के साथ जाहेरथान में पूजा अर्चना कराई। विधायक समीर महंती जाहेरथान पहुंचकर पूजा की उन्होंने कहा कि बहा बोंगा प्राकृतिक से जुड़ा पर्व है। इस पर्व में पर्यावरण संरक्षण का संदेश छिपा हुआ है। आदिवासी समाज के लोग प्राचीन काल से ही प्रकृति के बीच निवास करते आ रहे हैं। वे जानते हैं कि प्रकृति का संरक्षण कैसे करना है ‌। इसलिए इनके त्यौहारों में साल वृक्ष एवं उसके फूल की पूजा की जाती है। मौके पर शिवचरण हसदा सुरेंद्र हसदा विधान चंद्र मंडी शमशेर टुडू, टीपू किस्कु ,सोबेन समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post