दुमका प्रियव्रत झा
बासुकीनाथ में शुक्रवार को दिनदहाड़े पानी टंकी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर लूटपाट को अंजाम दिया। बासुकिनाथ नोनीहाट मुख्य सड़क मार्ग के समीप ग्राहक सेवा केंद्र में दोपहर के वक्त एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहुंचे। सीएसपी में दाखिल होते ही अपराधियों ने सीएसपी संचालक की कनपटी में रिवाल्वर सटा दिया। इसके बाद लूटपाट की मकसद से आए इन अपराधियों ने सीएसपी संचालक पंकज मंडल से बैग में रखे पैसे का मांग किया। अग्नियास्त्र के भय से सीएसपी संचालक ने दस हजार रुपए भरा बैग थमा दिया। इतने पर संतुष्ट नहीं होने के बाद टेबल पर रखे महंगी एंड्राइड मोबाइल को अपने साथ लेकर बोगली की ओर फरार हो गए। इस घटना के बाद जरमुंडी पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में सीएसपी केंद्र पहुंचकर संचालक से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। वही मामले को लेकर सीएसपी संचालक के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। मालूम हो कि बासुकीनाथ जैसे तीर्थ स्थलों में दिन दोपहर लूटपाट की घटना श्रद्धालुओं के साथ आम लोगों के लिए अनचाही चिंता का कारण बन गया है।