Tue. Oct 22nd, 2024

महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, मास्क नहीं लगाने पर 8 लोगों से वसूला गया जुर्माना।

महुआडांड़

कोविड-19 के रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार महुआडांड़ मुख्य बाजार बस स्टैंड, शास्त्री चौक, बाजार क्षेत्र में लगे दुकाने तथा पूरे बजाज क्षेत्र में घूम घूम कर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां अधिकतर लोग पुलिस टीम को आता देख मास्क पहनने लगे वही कई दुकानदारों को बिना मास्क लगाएं पाते जाने पर जुर्माना भी लगाया गया। वही बाजार में सामाजिक दूरी का पालन भीड़ के द्वारा नहीं किया जा रहा था। कई दुकान में काफी भीड़भाड़ थी। पुलिस को जाता देख लोग मास्क उतारकर खरीदारी करने में लग जाते थे।महुआडांड़ पेट्रोल पंप में बिना मास्क लगाए ऑटो चालक ,मोटरसाइकिल सवार सहित अन्य छोटे-मोटे वाहन चालक तेल लेते नजर आए।साथ ही भीड़ भाड़ इलाकों में लोगों लोगों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post