Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

सरायकेला -चौका:खड़ी ट्रक के अंदर fc चालक को मृत पाया गया

चांडिल संजय शर्मा

सरायकेला -चौका थाना क्षेत्र के NH33 बड़ामटांड़ तंरग लाईन होटल के सामने एक खड़ी ट्रक के अंदर fc चालक को मृत पाया गया। चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने पुलिस के साथ आकर लाश को जप्त किया।

लाश कि पहचान राजा सिंह मान्डु , हजारीबाग के रुप में हुई है।

राजा सिंह को गमछा से गला दबाया गया है । लाश बहुत दुर्गंध दे रहा है।

ट्रक संख्या NL01k 6610 में चालक राजा सिंह पातरातु से सिमेंट लौड कर जमशेदपुर मानगो के लिए दिनांक 6/4/2021को चला था।

ट्रक के मालिक सतिश कुमार मान्डू , हजारीबाग ने बताया कि दिनांक 7/4/2021को शाम सात बजे फोन पर संपर्क हुआ था , राजा ने बताया कि रांगामाटी भद्रकाली होटल पर खड़ी हूं। इसके बाद बात नहीं होने पर आज मान्डू हजारीबाग से गाड़ी को खोजते हुए आया तो देखा गाड़ी यहां खड़ी है, तथा चालक मृत है। सतिश कुमार ने चौका थाना को सूचना दिया।

चौका थाना प्रभारी लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया।

बड़ामटांड़ तंरग लाईन होटल बन्द है। लाईन होटल के सामने टायर दुकान के मालिक से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गत 8/4/2021के शाम 6-7बजे से ये ट्रक खड़ी है।

चौका थाना प्रभारी ने बताया कि गमछा से गला दबाया गया है , ये हत्या का मामला है। अनुसंधान में सब सामने आ जायेगा।

 

Related Post