गारू:- गारू की साप्ताहिक बाजार में कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ी। लगभग पांच प्रतिशत ही दुकानदार मास्क लगाये थे, और ग्राहक बगैर मास्क के ही खरीदारी किये। बाजार में प्रशासन की मुस्तैदी भी दिखाई नहीं दिये। हालांकि कुछ समझदार लोग मास्क लगाये थे। कई लोगों नें बातचीत में बताये की मास्क पहनकर दुकान आने की जानकारी नहीं थी। वहीँ किसी भी दुकान में नो मास्क नो एंट्री का पोस्टर दिखाई नहीं दी।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से