Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

ईस्टर गिरिडीह के विभिन्न इलाकों में परम्परागत तरीके से पूरी खुशनुमा माहोल में मनाया गया

गिरिडीह

क्रिसमस के उपरांत ईसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा खुसी का पर्व ईस्टर गिरिडीह के विभिन्न इलाकों में परम्परागत तरीके से पूरी खुशनुमा माहोल में मनाया गया यहाँ बताते चलें की ईसाई धर्म की मान्यता अनुसार गुड फ्राइडे के दी ईशा मसीह की सहादत के दो दिन बाद संडे को जीसस के पुनः जीवित होने की खुसी में ये पर्व मनाया जाता है इसी को ले कर गिरडीह में भी ईसाई समाज के लोगों ने परम्परानुसार प्रातः होने से पूर्व कब्रिस्तान पहुँच कर अपने पूर्वजों की समाधि पर पहुँच कर फूल माला अगरबत्ती मोमबत्ती जलाई तथा इसके बाद चर्च पहुँच कर चर्च की विशेष प्रार्थना में हिस्सा लिया।और एक दूसरे को बधाईआं दी।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post