नई दिल्ली: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और इस बढ़ती गर्मी के साथ-साथ ठंडे पानी की भी जरूरत शुरू हो चुकी है. आपने लोगों को देखा होगा, या हो सकता हो आप खुद इस्तेमाल की हुई कोल्ड ड्रिंक की बोतल में ही पानी पीते होंगे. अगर आपने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी रखा है तो आपको संभलने की जरूरत है, क्योंकि आपकी हेल्थ के लिए यह काफी नुकसानदायक हो सकता है.
जी हां, दरअसल मिनरल वॉटर या कोल्ड ड्रिंक की बोतल one time use के लिए होती है. एक बार इसका इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंक देना चाहिए।
तो चलिए जानते कि कोल्ड ड्रिंक की बोतल का इस्तेमाल करना कितना नुकसानदायक है और इसके क्या क्या नुकसान हो सकते है…
पैदा होते हैं कई नुकसानदायक तत्व
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि प्लास्टिक में कई हानिकारक तत्व मौजूद होते है. लेकिन क्या आप इस बात को जानते है कि आप कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी रखते है तो इसमें fluoride और arsenic जैसे कई तत्व पैदा हो जाते है, जो हमारे शरीर के लिए स्लो पॉइजन यानी धीमे जहर का काम करता है.
डायऑक्सिन का प्रोडक्शन हो जाता है
जब भी गर्मी बढ़ने लगती है तो स्वाभाविक है कि प्लास्टिक पिघलने लग जाता है. आपने देखा होगा कि जब प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी डालते हैं तो उनकी शेप बदल जाती है. ऐसे ही जब गर्म माहौल में अगर बोतल बंद पानी गर्म होता है तो टोक्सिन यानी डायॉक्सिन पैदा होने लगते हैं, इससे ब्रेस्ट कैंसर की भी खतरा होता है.
बीपीए भी करता है नुकसान
बीपीए का मतलब है Biphenyl A. यह एक तरह का केमिकल होता है जो आपके शरीर के लिए काफी नुकसानदायक है. जिसकी वजह से डायबिटीज, मोटापा, फर्टिलिटी प्रॉब्लम्स आदि की दिक्कत होती है. इसका कारण है कोल्ड ड्रिंक प्लास्टिक की बोतल में पानी रखना, और उस पानी को पीना.
इम्यून सिस्टम पर पड़ता है असर
कई रिपोर्ट में सामने आया है कि प्लास्टिक की बोतल में रखे पानी से आपके इम्यून सिस्टम पर काफी असर पड़ता है. प्लास्टिक में फैथलेट्स जैसे केमिकल की मौजूदगी की वजह से लिवर कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है.