महुआडांड़
करोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रखंड के ग्राम चम्पा स्थित महुआडांड़ छत्तीसगढ़ बाॅडर उपायुक्त लातेहार के निर्देश पर सील कर दिया गया है।बाॅडर पार कर आने जाने वाले लोगों का बिना करोना जांच के प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।बाॅडर पर नियुक्त दण्डाधिकारी जेई अभिषेक कुमार अम्बेदकर ने बताया कि बाॅडर मार्ग को पुरी तरह से सील कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ एवं महुआडांड़ के तरफ से जो भी लोग आ जा रहे हैं उन्हें महु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सैम्पल लेकर सारी जानकारियां इंट्री करने के उपरांत ही ही जाने दिया जा रहा है। मौके पर दण्डाधिकारी जेई अभिषेक अम्बेदकर,रामनाथ यादव,स्वास्थ कर्मी उत्तम कुमार(CT),संतोष कुमार(MPW), पंचायत समिति आशामणी सारस,सीआरपी निर्मल टोप्पो, समाजसेवी सेबीस्तीयन लकड़ा,दुबराज पैकरा आदि मौजूद थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की