Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कला संगम गिरिडीह द्वारा मॉडर्न शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

गिरिडीह

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कला संगम गिरिडीह द्वारा स्थानीय मोती पिक्चर पैलेस में स्वर्गीय जगदीश प्रसाद कुशवाहा की स्मृति में२१ सवाँ अखिल भारतीय बहुभाषी लघु नाटक लोक नृत्य मॉडर्न शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम की जानकारी कला संगम के सचिव सतीश कुंदन एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ परिमल कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी उन्होंने बताया की तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के नौ राज्यों के कलाकार अपनी कला की प्रतिभा दिखाएंगे वहीँ श्री कुंदन ने बताया की पुरे महोत्सव के दौरान कॉविड को ले कर गाइडलाइन्स का पालन किया जायेगा तथा एहतियात बरता जायेगा ।उन्होंने तमाम दर्शकों से भी एहतियात बरतने की अपील की इस मौके पर कला संगम के उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा ,पंकज कुमार ताहः सुनील कुमार मंथन बिनोद कुमार शर्मा सहित संस्था के कई पदाधिकारीगण उपस्तिथ थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post