जमशेदपुर – जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, बालीडूंगरी इत्यादि क्षेत्रों के खराब चापाकलों की सूची बृहस्पतिवार को पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को झामुमो नेताओं ने सौंपी। गर्मी के मौसम में चापाकल खराब होने के कारण आम जनता को पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सप्लाई पानी की भी व्यवस्था कभी-कभी नहीं होने के कारण लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। कार्यपालक अभियंता ने झामुमो नेताओं को आगामी 5 अप्रैल को मिस्त्री भेजकर खराब चापाकलों की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत,भूपति सरदार,किसनों हेंब्रम,बहादुर शर्मा,मंगल शर्मा आदि शामिल थे।