झारखंड एकता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष आफताब खान आज दिनांक 1-4-2021 को दिल्ली के लिए रवाना हुए किसान आंदोलन में शामिल होने और अपना समर्थन देने श्री खान ने कहा कि किसानों का समर्थन करना देश का समर्थन करना है अगर किसान है तो देश है किसान देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं किसानों को सहायता देना झारखंड एकता मोर्चा संगठन और देश भर में जितना भी संगठन है या राजनीतिक पार्टियां हैं शवों को चाहिए किसान का हौसला बढ़ाना इसी के साथ श्री खान ने कहा दिल्ली पहुंचकर किसानों से मिलेंगे और अपना समर्थन देंगे